सिलिकोसिस शिविर में हुई खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच




सिलिकोसिस शिविर में हुई खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच

जालोर  जिले में सिलिकोसिस रोग से ग्रसित खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिये मंगलवार को मायलावास खनन क्षेत्र में सिलिकोसिस शिविर का आयोजन किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुरेश कुमार ने बताया कि खनन क्षेत्र मायलावास में सिलिकोसिस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही खनन के दौरान मास्क लगाकर एवं वाटर स्प्रे द्वारा कार्य करने की जानकारी दी गई l शिविर में खनन विभाग से आनंद सोलंकी एवं गौरव मीणा ने श्रमिको को सिलिकोसिस संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिशान खान, ललित कुमार, मीठालाल, शहजाद खान मौजूद थे।
और नया पुराने