बीमा रथ के माध्यम से गांव- गांव ढाणी-ढाणी पहुंचकर किसानों को कर रहे है जागरूक
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जोड़ने के लिए 6 बीमा रथों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक कर रहे हैं। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक नारायण लाल ने बताया कि जिले के आखरी छोर पर किसानों को बरवा-घाणा,बाकली में बीमा रथ के माध्यम से जिसमें बैनर, पेम्पलेट व लाउड स्पीकर के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर व गावों ढाणीयो में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार कर कृषकों को फसलों का बीमा करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। किसानों से आग्रह किया जिन किसानों ने कृषि लोन नहीं लिया है वो भी कामनं सर्विस सेंटर, बेकों में जाकर 31 जुलाई तक बीमा करवा सकते हैं । सहायक कृषि अधिकारी चेनाराम विश्रोई ने किसानों को अपने बीमा पॉलिसी संबंधित घोषणा पत्र नजदीकी बैंक अथवा ई-मित्र में लिखित में प्रस्तुत करें ताकि बीमा में किसी भी प्रकार की विसंगति नहीं होवें। ईस दौरान सहायक कृषि अधिकारी चेनाराम विश्नोई, कृषि पर्यवेक्षक नारायण लाल मादरेसा, बीमा प्रतिनिधि रवीन्द्र सैन, नरेन्द्र सिंह, सरपंच कानाराम मीणा,अन्य जनप्रतिनिधि और कृषक मित्र प्रताप राम सहित कई काश्तकार मौजूद थे।
Tags
ummedpur