मधु रावत राजस्थान रावत-राजपूत महासभा मे महिला प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त





एक आईना भारत/बम्बोर

मधु रावत राजस्थान रावत-राजपूत महासभा मे महिला प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त 

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा की कार्यकारिणी का विस्तार 

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा का स्वागत व अभिनन्दन समारोह आयोजित 

रायपुर-मारवाड़ :- मेवाड़ क्षेत्र के बदनोर सभांग मे नाहरमगरा मे राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के पदाधिकारियों का स्वागत व अभिनन्दन समारोह आशापुरा माता मन्दिर प्रांगण पर आयोजित हुआ | साथ ही समाज के प्रदेशाध्यक्ष नाथू सिंह घाटा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह की सहमति से कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मधु रावत भादसी को महिला प्रदेशाध्यक्ष, गोपाल सिंह सेदरिया को सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह पवांर को विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष, बसंत सिंह बडा़खेडा शिक्षा समिति अध्यक्ष, घनश्याम सिंह कोट किराना सयोंजक, लाखन सिंह जी प्रधान कोषाध्यक्ष,नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष दानवीर सिंह चौहान भादसी, महामंत्री राजेन्द्र सिंह मेवाड़ ,बदनोर सभांग अध्यक्ष प्रभु सिंह ओझियाना को नियुक्त किया व नवसृजित पद वाले व्यक्तियों को माला - साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह चौहान ने अपने ओजस्वी उद्बोधन मे बताया की आज जो महासभा की पहचान है वो सोने का मैडल जो पिछले 20 बर्षो से यह परम्परा चलती आ रही है नया अध्यक्ष बनने पर अध्यक्ष को सुपुर्द किया जाता है | माना जाता है यही महासभा का प्रदेशाध्यक्ष होता है और बताया की आज की युवा पीढ़ी गलत गैंगस्टर का शिकार हो रही है और समाज सगंठन को लेकर धरातल पर काम करना बताया व गाँव-गाँव जाकर संस्कार कैम्प लगवाए जाए | प्रदेशाध्यक्ष नाथू सिंह घाटा ने बताया की समाज मे गलत कुरीतियों का कटोरा भरा पडा़ है  इसे खत्म करके समाज का उत्थान करना बताया | करोना काल मे समाज मे हुई समाज बंधुओं की मौत पर मौन व्रत कर श्रृध्दांजलि अर्पित की | मोहन सिंह ने कार्यक्रम का सचांलन किया | 

ये रहे उपस्थित - वरिष्ठ महामंत्री मोहन सिंह चौहान, महामंत्री मारवाड़ मानवेंद्र सिंह कानूजा, उपाध्यक्ष नारायण सिंह सेदडा़, युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह कालब, वरिष्ठ महामंत्री मनोज सिंह ककेडि़या,डूगंर सिंह मगरा, चैन सिंह मेवाड़, कटांलिया सभांग अध्यक्ष गोपाल सिंह धारेश्वर, थान सिंह सड़क मालिया, कालब कलां सर्कल अध्यक्ष मोहन सिंह, प्रचार मंत्री जालम सिंह, हरिपुर नवयुवक मण्डल उपाध्यक्ष जेठू सिंह, सरंक्षक व पूर्व सभांग अध्यक्ष हरिपुर गोपाल सिंह, चंद्र सिंह देव नगर , जयपुर शाखा सभा अध्यक्ष हजारी सिंह, मोती सिंह , हेम सिंह , गोविन्द सिंह गुलाबपुरा , सांवर सिंह, विजय सिंह, सुभाष सिंह, महेंद्र सिंह,हीरा सिंह भादसी पूर्व सरपंच,वरद सिंह, भीम सिंह, बहादुर सिंह पूर्व सरपंच, मदन सिंह पूर्व पचांयत समिति सदस्य मोगर , केली देवी सरपंच मोगर, हरि सिंह कोट उपसंरपच, देवेंद्र सिंह कोट किराना काफी संख्या मे समाज बंधु उपस्थित रहे |
और नया पुराने