जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न




जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

जालोर  जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जालोर की चतुर्थ बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इसके अंतर्गत मिशन के रूप में कार्य करते हुए वर्ष 2024 तक हर घर में नल कनेक्शन से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप ने बताया कि जिलें के समस्त 790 गांवो को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जोडा जाएगा जिसकी स्वीकृति राज्य सरकार से प्राप्त हो चुकी है। इसमें से 159 गांवो में 55 हजार 552 के घरो का नर्मदा डीआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत जोडा जाएगा । 306 गांवो के 1 लाख 3 हजार 61 घरों को नर्मदा ईआर प्रोजेक्ट के तहत जोडा जाएगा। 299 गांवो के 1 लाख 4 हजार 904 घरों को नर्मदा एफआर प्रोजेक्ट के तहत जोडा जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जालोर के लिए 15 योजनाओं की स्वीकृति मिशन के अंतर्गत जारी हो चुकी है जिसके अंतर्गत 22 गांवो के 13 हजार 573 घरों को जोडा जाएगा। अब तक इसमें से 338 कनेक्शन मिशन के अंतर्गत किये जा चुके है। जिले में जल जीवन मिशन क्रियान्वयन हेतु ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को गठन किया जा चुका हे। इन समितियों में से प्रथम चरण में 95 समितियों का ऑरिन्टेशन पूर्ण किया जा चुका हैं। द्वितीय चरण में 232 समितियों का ऑरिन्टेशन किये जाने का लक्ष्य है जिसमें से जिला सलाहकारां के माध्यम से 51 समितियों के ऑरिन्टेशन कर 969 सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद संजय कुमार वासु ने बताया कि जिले में राजकीय विद्यालयां, आंगनवाडी केन्द्रों और पंचायत भवनां को प्राथमिकता के साथ नल कनेक्शन से जोडने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें से 800 अांगनवाडी केन्द्रों में पेयजल उपलब्ध हैं तथा शेष को विभागीय कन्वर्जेंस के साथ जोडने की कार्यवाही हो रही है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक समिति में 50 प्रतिशत महिलाओं को स्थान दिया जा रहा है। प्रत्येक समिति का पृथक से बैंक एकाउन्ट खोलने के निर्देश सभी विकास अधिकारी को जारी किये जा चुके है।जिले में मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही सपोर्ट ऐजेन्सी द्वारा 259 गांवो में बेसलाईन सर्वे, वीडब्ल्यूएससी बेंक खाता, पीआरए, महिला बैठक प्रभात फेरी द्वारा जागरूकता कार्य किया जा रहा है। 25 गांवो के विलेज एक्शन प्लान बनाये जा चुके है। ग्राम स्तर पर मिशन के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता अंशदान के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में वन विभाग के उपवन संरक्षक अमित चौहान, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा, अधिक्षण अभिंयता नर्मदा प्रोजेक्ट केएल कांत, भूजल विभाग के कनिष्ठ वैज्ञानिक गणपतलाल, सहायक अभियंता खनिज विभाग राजेन्द्र चौधरी, कृषि विभाग के उपनिदेशक आरबी सिंह, उप निदेशक उ़द्यान एसएस मनोहर, शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक अशोक कुमार विश्नोई, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन हरीश शर्मा, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता जालोर एसबी बैरवा, अधिशाषी अभियंता सांचौर बीआर कुमावत, जिला सपोर्ट यूनिट जल जीवन मिशन के जिला सलाहकार आईईसी धर्मेन्द्र दुबे व एमएण्डई दीपक कुमार व सपोर्ट एजेन्सी से देवी सहाय शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
और नया पुराने