जालोर जिला अस्पताल स्थित राजकीय ब्लड़ बैंक में रेयर ब्लड़ ग्रुप A नेगेटिव का स्टॉक नही होने से गवर्नमेंट हॉस्पिटल से नही मिल पा रहा है ब्लड़। जालोर गवर्नमेंट MCH हॉस्पिटल में भर्ती हरिया देवी w/o मोटाराम देवासी के डिलेवरी होने पर 4 यूनिट की व्यवस्था करने को बोला गया।
वही रेयर ब्लड़ ग्रुप होने से इस ब्लड़ की रेकवरमेंट बहुत बढ़ गई है जिसे देखते हुए "जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप" के सरंक्षक नितेश भटनागर के पास कॉल आया और व्यवस्था करने को बोला गया। बहुत जनो को फ़ोन करने पर जालोर में डोनर ना मिलने पर आहोर के महावीर इंटरनेशनल के सदस्य पारस जी सुथार तथा यूथ फ़ॉर नेशन संस्था के रमेश फुलवारिया द्वार रामसीन थाने से राकेश कांस्टेबल ने केस को तत्काल गंभीरता से लेते हुए जालोर गवर्मेंट ब्लड़ बैंक में पहुंच कर अपना अमूल्य A नेगेटिव रक्तदान कर डिलेवरी में प्रशुता व उसके बच्चे को जीवनदान दिया।जालोर ब्लड़ डोनर की ओर से आप सभी जालोर जिले वासियों से निवेदन है कि आप सभी इस रक्तदान सेवा में आगे आये और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर किसी पेसेंट की जान बचाने में सहयोगी बने।
Tags
jalore