कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता





कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता
एक आईना भारत 
आहोर 

ग्राम पंचायत शंखवाली में कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाते हुए प्रातः 10 बजे से लोगों का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शंखवाली में नर्स राजबाला,सुरेंद्र शर्मा आयुर्वेद चिकित्सा विभाग समेत स्टॉफ के साथ टीकाकरण किये लेकिन लोगों के भीड़ एवं सतर्कता को देखते उच्च स्तरीय अधिकारियों से वार्तालाप करते हुए 32 स्लॉट और उपलब्ध कराएं 3 बजे तक 332 लोगों का रजिस्ट्रेशन करते हुए टीकाकरण हुआ।
उक्त जानकारी कानाराम सिंघल जिलाध्यक्ष उपभोक्ता कांग्रेस जालोर ने दी और बताया कि हमने तमाम बीमारियों को टीका से ही मात दी है। वैक्सीन हमारी सेहत के लिए जरूरी व सुरक्षित टीका है। स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन भी हमारे लिए उपयोगी है। घबराने की जरूरत नहीं।
इस दौरान ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य,गलबाराम मीणा व्याख्याता,नरपत सिंह व्याख्याता,भूपेंद्र सिंह राठौड़ शारीरिक शिक्षक,मलखान सिंह अध्यापक,अरविन्द सिंह राजपुरोहित पंचायत सहायक,कर्माराम बोस पंचायत सहायक,मनोज मंडेला पंचायत सहायक समेत ग्रामीण तादाद में रहे।
और नया पुराने