अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा द्वारा किन्नर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया




अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा द्वारा किन्नर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया 

जालौर  अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा ने कुचामन में आज समाज सेविका काजू कंवर किन्नर को सेवा योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रेमसिंह भावण्डा ने कहा कि अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा किन्नर समाज को भी संगठन में जोड़ कर किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य कर रहा है प्रेमसिंह भावण्डा ने कहा कि काजू कंवर राठौड़ द्वारा कही गरीब बेसहारा परिवारों की मदद की गई है प्रेमसिंह भावण्डा ने कहा कि काजू कंवर राठौड़ द्वारा कही गरीब कन्याओं की शादी में भी सहयोग किया गया काजू कंवर राठौड़ द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्य को देखकर अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा द्वारा सेवा योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l 

और नया पुराने