*पेड़ पौधों के लिए टीम ब्रजकिशोर मेहरड़ा परबतसर ने किये ट्री गार्ड भेंट*


एक आईना भारत

*पेड़ पौधों के लिए टीम ब्रजकिशोर मेहरड़ा परबतसर ने किये ट्री गार्ड भेंट*

परबतसर के निकटवर्ती गांव सिडियास में

नागौर जिला कलेक्टर श्रीमान डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार हरा-भरा तालाब अभियान के तहत ग्राम पंचायत बस्सी के राजस्व ग्राम सिडियास में *टीम ब्रजकिशोर मेहरड़ा परबतसर विधानसभा क्षेत्र* के सौजन्य से पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए लोहे की जाली दार टी गार्ड भेंट की और मेहरड़ा ने बताया कि जिस प्रकार अभी वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी ऑक्सीजन की किल्लत से काफी लोग प्रभावित हुए थे ऐसे ही कारणों को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष एक पौधा लगाया तो ऑक्सीजन की किल्लत नहीं रहेगी तालाब के चारों और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 20 से अधिक अलग अलग छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर बस्सी सरपंच सुमन मेघवाल युवा नेता किशोर प्रजापत तपेन्द्र सिडियास हरि सिंह मदन गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि जगदीश मेघवाल
 ग्राम विकास अधिकारी दातार सिंह एलडीसी मोतीलाल मीणा सांवर गुर्जर गणमान्य लोग उपस्थित रहे पंचायत प्रशासन व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
और नया पुराने