मनोहर अपहरण प्रकरण : सोशल मीडिया में गुस्सा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ''मनोहर प्रकरण सीबीआई जांच हो''
सोशल मीडिया पर राज्य के सभी सांसदो पर लोगो का फूट रहा है गुस्सा
एक आईना भारत /
खरोकडा / राजस्थान के सबसे बहुचर्चित मनोहर अपहरण मामले की जांच सीबीआई शुरु नहीं होने से लोगो में गुस्सा फूट रहा है लोग सोशल मीडिया पर लगातार केन्द्र सरकार व राजस्थान के सभी सांसदो के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे हैं लोगो में इसलिए नाराज़गी ज्यादा है क्योंकि राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद भी पिछले चार महिने से जांच शुरू नहीं हुई है अब तक एफ आई आर तक दर्ज नहीं की है सीबीआई जांच जल्द शुरू करवाने के लिए युवाओं ने ट्वीटर पर हेशटेग चलाकर केन्द्र सरकार से मांग की,देखते ही देखते हजारो ट्वीट इस मांग को लेकर होने लगे। युवाओं ने अमितशाह और नरेंद्र मोदी को टेग करते हुए #मनोहर _प्रकरण_CBI_जांच_हो करके हजारो ट्वीट किये। देखते ही देखते ये हेशटेग ट्रेंड करने लगा। ट्वीटर पर जुड़े सभी लोगो ने ट्वीट करके केन्द्र सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। लोग सोशल मीडिया पर लगातार केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं लोगों का कहना है कि मनोहर का अपहरण हुए पांच साल हो गया है पर अब ना उसका कोई सुराग नहीं है और इन नेताओ की उदासीनता की वजह से उसे न्याय नहीं मिल रहा है
मनोहर अपहरण मामले की जांच सीबीआई को पिछले चार महिने पहले राजस्थान की गहलोत सरकार ने केन्द्र को सीबीआई जांच के अनुशंसा दे दी फिर भी सीबीआई ने इसकी जांच शुरू नहीं की है इसको लेकर पुरे सर्व समाज में गुस्सा हैं क्यों अब तक सीबीआई ने एफ आई आर तक दर्ज नहीं की? पर अब तक जांच शुरू नहीं होने से पीडित परिवार दुखी है। सर्व समाज में रोष है केन्द्र सरकार के खिलाफ गुस्सा हैं
गृहमंत्री से मिलकर जांच शुरू करवाने की मांग
पाली जिले के स्थानीय बीजेपी सांसद पी पी चौधरी व राजस्थान के सभी सांसदो से लोगों ने मांग कि वो इस मामले में गृहमंत्री अमितशाह से मिलकर सीबीआई जांच शुरू करवाने में सहयोग करे। सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार पर पिछले एक साल से दबाब बनाया था जिसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मार्च में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी। लोगों ने कहा कि राज्य सरकार की अनुशंसा के बावजूद जांच में देरी क्यूँ हो रही है इस देरी की वजह से लोगो में आक्रोश बढता जा रहा है पीडित परिवार पिछले पांच सालो से न्याय की मांग कर रहा है
Tags
khrokda