एक आईना भारत/ कुचामन सिटी
सुरेरा कस्बे में स्थित रविदास चौक के श्रीत्रिदेव बालाजी मंदिर प्रांगण में हरियाला राजस्थान के तहत अर्जुन राम मुंडोतिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया। मनोज मोहनपुरिया ने बताया कि हमे अपने जन्म दिवस पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा। क्योंकि पौधे लगाने से हमें ताजी हवा, छाया, शुद्ध वातावरण पौधों से ही प्राप्त होती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या पौधे लगाकर प्रकृति को सौंदर्य बनाना चाहिए। हरियाली बचाओ ज्यादा ज्यादा पेड़ लगावो। इस दौरान दीपक कुमार,मनीष रैगर, अर्जुन लाल मुंडोतिया ,राहुल खानखेड़िया,मनोज मोहनपुरिया, प्रवीण कुमार मोहनपुरिया,महेंद्र रेगर, युवासाथी ने मिलकर पेड़लगाये ।
Tags
Kuchaman