पर्यावरण को बचाना है तो हर घर में पौधा लगाना है: पवन पाण्डेय
पाली।
श्री विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी विज्ञान समिति पाली द्वारा आशापुरा नगर
स्थित ज्योति विद्या मंदिर प्रांगण में तैयार किये गये पौधे वितरित किये गये। इस दौरान तुलसी, गिलोय, सदाबहार, ग्वारपाठा, केवड़ा, अजवायन, मनीप्लांट, सेंसीविएरा, सुदर्शन, डेफनबेकिया के 171 पौधे वितरित किये गये। संयोजक तृप्ति चतुर्वेदी ने बताया कि ये सभी पौधे विद्यालय में समिति संरक्षक शैल चतुर्वेदी के निर्देशन में तैयार किये गये हैं सभी पौधे रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करते हैं। प्रतिवर्ष पौधे शिक्षाविद् विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में तैयार कर वितरित किये जाते हैं। घर में पौधे लगे रहने से घर के वातावरण में स्वच्छ पर्यावरण, सकारात्मकता के साथ-साथ, रोगकाल में ये उपयोगी भी रहते हैं। वर्तमान समय में तुलसी, हरसिंगार, गिलोय उपयोगी व असरकारक हैं। मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं फादर्स चिल्डन स्कूल के निदेशक प्रदीप
दवे ने कहा हम सभी को एक अभियान चलाकर प्रत्येक घर में औषधि युक्त पौधे लगवाने चाहिए। अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय साहित्य परिषद पाली विभाग संयोजक पवन पाण्डेय ने कहा पर्यावरण को बचाना है तो प्रत्येक घर में पौधे
लगाना आवयश्यक है। घरों में जमीन न होने से वृक्ष नहीं लगा पाते हैं तो गमले में पौधे लगा कर पर्यावरण को शुद्ध करनें में सहायक बनना चाहिए। गमलों में बहुत से प्रकार के औषधि युक्त पौधे भी तैयार हो जाते हैं जिनका
उपयोग करने से कई बीमारियों से बच सकते हैं। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अशोक अरोड़ा ने कहा हरे भरे पौधे घर में हों तो वातावरण शुद्ध होता है एवं सकारात्मकता आतीे है।जयशंकर त्रिवेदी ने कहा अभी हर एक व्यक्ति को अपने घर में तुलसी व गिलोय अवश्य लगानी चाहिए। कहा सेंसीविएरा पौधा घर के आंतरिक प्रदूषण को समाप्त करता है। इस अवसर पर रमाकंत मिश्रा,प्रवीण शर्मा,मीनाक्षी चतुर्वेदी,
काश्वी पाण्डेय,कविशी पाण्डेय उपस्थित थे ।
Tags
pali