मरूधर आईना
डांसरोली पीएचसी सेक्टर में आने वाले गाँवो में रविवार को प्रथम डोज 18 प्लस 45 प्लस के अधिक उम्र वाले लोगों को रविवार को 1230 डोज लगाई गई।
सुरेरा/
सुरेरा.ग्राम पंचायत सुरेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को 18 प्लस एवम 45 प्लस के अधिक उम्र के लोगों को को वैक्सीन की प्रथम रोज डोज लगाई गई। डांसरोली पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सचिन कुमावत ने बताया कि को वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने के लिए सुबह 4:00 बजे से ही लोगो ने कतारों में अपनी बारी का इंतजार किया। डॉ,सचिन कुमावत ने स्वयं टोकन वितरण किया ओर युवा वर्गों का उत्सव बढ़ाया और ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए सभी लोगो को मास्क लगाने की नसीहत दी। टीकाकरण सत्र में सुरेरा में 300 प्रथम डोज लगाए गई जहा एएनएम कमला देवी ,मंजू देवी सीएचओ भवानी शंकर, इधर गाँव मंढा में प्रथम डोज 200 एएनएम अनीता,एएनएम वंदना सीएचओ सुभाष द्वारा लगाई गई । इधर कांकरा गाँव में एएनएम मंगेज डाटाऑपरेटर विकास द्वारा प्रथम 18 प्लस 45 प्लस के अधिक उम्र के 280 डोज लगाई गई। डांसरोली पीएचसी में एएनएम ममता, सीएचओ सोनू एलएचवी नीरू द्वारा प्रथम डोज 18 प्लस एवम 45 प्लस अधिक उम्र के लोगों को 450 डोज लगाई गई । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डांसरोली सेक्टर का एक दिन मैं अब तक का सबसे अधिक टिकाकरण रहा जो पूर्णतया शांतिपूर्वक हुआ ।इस दौरान अध्यापक बनवारीलाल कुमावत,अध्यापक शांतिलाल रैगर,अध्यापक जगदीश प्रसाद,सांवरमल बुरड़क,पंचायत सहायक लोकेंद्र सिंह शेखावत,युवा महेंद्र मीणा सहित दिनभर सेवा दी गई।
Tags
surera