खौड मे 21 दिवसीय सुंदरकांड पाठ का हुआ शुभारंभ

खौड मे 21 दिवसीय सुंदरकांड पाठ का हुआ शुभारंभ

खौड के महाशक्ति पीठ मंदिर में किया सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ

एक आईना भारत /

खरोकडा / खौड गांव स्थित महा शक्तिपीठ मंदिर में शनिवार को पंचमुखी हनुमानजी मंदिर मारवाड़ जंक्शन के संत आनंद मुनि महाराज ने कोरोना निदान के लिए 21 दिवसीय सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे आनंद मुनि महाराज ने प्राणी जीवो के प्रति दया का भाव रखने के साथ मनुष्य जीवन
अनमोल है, इसलिए मनुष्य जीवन में कुछ करने के बारे में बताया। वही जगदीश परिहार ने बताया कि 21 दिवसीय सुंदरकांड पाठ आयोजन रोजाना शाम 4 से 6 बजे तक होगा। इस मौके पर मनोहरलाल जवड़ा, दयासागर जवड़ा, जगदीश परिहार, जुगल किशोर जवड़ा, दिलीप जवडा, हिमांशु सागर, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने