वार्ड नंबर 23 में नियमन पट्टा बनवाने हेतु वार्ड वासियों घर घर संपर्क किया
जालौर शहर में नगर परिषद के द्वारा पट्टा बनवाने के लिए 2 अक्टूबर से जालौर शहर में कैम्प लगाई जाने की सुचना मिलने के बाद में वार्ड नंबर 23 के पार्षद दिनेश बारोट ने बताया कि हमारे जालौर शहरों में होने वाले कैम्प में नगर परिषद के द्वारा पट्टा बनवाने के लिए अपने वार्ड वासियों को अवगत कराया कि हमारे शहर में होने वाले 2 अक्टूबर को संभावित प्रशासन शहरों के संग शिविर में घर घर जाकर सर्वे कर पट्टा बनवाने , सहित प्रशासन शहरों के संघ मे़ अन्य योजनाओ में वार्ड वासियों को लाभांवित होने की जानकारी दी । और जिनके फाइलें नियमन में पट्टा बनाने के लिए प्रेरित किया । और घर - घर जाकर सर्वे करके लोगों को जागरूक किया । इस दौरान , नगर परिषद के जमादार प्रमोद भाई और हीरालाल ने घर - घर जा कर संपर्क कर सभी वार्ड वासियों को जानकारी दी , और पट्टा बनवाने के लिए प्रेरित किया ।
Tags
jalore