जालोर शहर के बापू बाल मंदिर टीकाकरण केंद्र पर 243 लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से टीकाकरण करवाया
जालौर दिनांक 12-08-2021 गुरूवार जालोर शहर में उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर के दिशा-निर्देशों अनुसार नियमित रूप से बापू बाल मंदिर स्कूल , मे निःशुल्क कोरोना टीकाकरण चल रहा है l जालोर शहर के बापू बाल मंदिर टीकाकरण केंद्र के प्रभारी हकमाराम चौधरी ने बताया की बापू बाल मंदिर टीकाकरण केंद्र पर सुबह 8 बजे से दोपहर तक टीकाकरण शुरू रहा जिसमें जालोर शहर और आसपास के गांवों से पधारे हुए सभी महिला और पुरुष सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उत्साहित माहौल में कोरोना का टीका लगवाया कोरोना टीकाकरण के लिए नियुक्त मेडिकल स्टाफ गोविंद परिहार ,जितेंद्र बालोत , कंप्यूटर आपरेटर जावेद जोया, राकेश जीनगर और बीएलओ बरकत खान, सुरेन्द्र गर्ग, खुशवंत नाग, केशर सिंह, सिविल डिफेंस के कुशल सहयोग से सुचारू रूप से कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है जिसमें जालोर शहर और गांवों से सभी पात्र महिला और पुरुष इन केंद्र पर पहुंच कर उत्साह पूर्वक माहौल में अपना कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा रहें हैं। बापू बाल मंदिर वेक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी हकमाराम चौधरी वरिष्ठ सहायक रमेश कुमार गहलोत जिला चिकित्सालय की अभिप्रेरणा और जागरूकता अभियान से तासखाना बावड़ी और शांतिनगर कालोनी जालोर के लोग काफी संख्या में अपने परिवार के शेष रहे पात्र लोगों का टीकाकरण करवा रहें हैंl
Tags
jalore