मरूधर आईना
शहर मकराना मे आगामी 2 सितम्बर गुरुवार को युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना सौजन्य से एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा शनिवार रात्रि में समिति के सदस्यों ने सर्वप्रथम गणेश डूँगरी बोरावड़ पहुँच कर आचार्य पंडित विमल पारीक द्वारा गणेश जी महाराज की पूजा- अर्जना करके फिर बोरावड़ के ग्रामवशियो के द्वारा भजन संध्या के पोस्टर विमोचन किया गया है । एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या आयोजन सदस्य एडवोकेट बजरंग व्यास बोरावड ने बताया कि 2 सितम्बर गुरुवार को सांय 8: 15 बजे मकराना शहर स्थित होटल हयात के पास इन्दोरा वाटिका के प्रागण मे गौ माता के लिए एक शाम की भजन सध्या का आयोजन किया जायेगा ।इसमे राष्ट्रीय भजन सम्राट एव गौ भक्त डाक्टर ओम मुण्डेल डिगरना मुख्य कलाकार होगे ।इसके लिए आयोजन समिति ने अलग अलग टीमे बनाकर व्यवस्था मे लगाई गई है । प्रचार-प्रसार के लिए आसपास के क्षेत्र मे व्यापक रूप से लोगो को जाग्रत किया जा रहा है ।पोस्टर विमोचन के साथ ही भजन संध्या की तैयारियो जोरो से चल रही है ।पोस्टर विमोचन के मौके पर समिति के के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत) अकिंत तँवर , अध्यक्ष मनीष सांखला , एडवोकेट बजरंग व्यास , आचार्य पंडित विमल पारीक,वार्ड पंच रवि शंकर जोशी , सीताराम सैनी , तेजपाल बागड़ी , अशोक कुड़ी , तरुण व्यास , अमरचंद टेलर , आदित्य व्यास , राजेन्द्र सिंह ,संदीप व्यास , नवीन सौलंकी, दीपक व्यास , महेश गुर्जर बिदियाद , राकेश सांखला , श्याम सिंह राठौड़ , कमल राणा, गौतम शर्मा , गौरव नाथ सहित अनेक गौभक्त मोजूद रहे ।
Tags
makrana