जालोर शहर के बापू बाल मंदिर टीकाकरण केंद्र पर 316 लोगों ने कोरोना टीका लगवा कर लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया




जालोर शहर के बापू बाल मंदिर टीकाकरण केंद्र पर 316  लोगों ने कोरोना टीका लगवा कर लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया

जालौर  दिनांक 10-08-2021 मंगलवार जालोर शहर में  उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर के दिशा-निर्देशों अनुसार नियमित रूप से बापू बाल मंदिर स्कूल , में निःशुल्क कोरोना टीकाकरण चल रहा है ।वरिष्ठ सहायक रमेश कुमार गहलोत ने बताया कि जालोर शहर के बापू बाल मंदिर टीकाकरण केंद्र के प्रभारी हकमाराम चौधरी और उनकेे साथ लगे हुए , मेडिकल स्टाफ गोविंद परिहार ,जितेंद्र बालोत , कंप्यूटर आपरेटर जावेद जोया, राकेश जीनगर और बीएलओ बरकत खान, सुरेन्द्र गर्ग, खुशवंत नाग, केशर सिंह, घनश्याम सिंह मेड़तिया, पुलिस जवान, सिविल डिफेंस के कुशल सहयोग से सुचारू रूप से कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है जिसमें जालोर शहर और गांवों से सभी पात्र महिला और पुरुष इन केंद्र पर पहुंच कर उत्साह पूर्वक माहौल में अपना कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा रहें हैं। बापू बाल मंदिर वेक्सीनेशन सेंटर पर वरिष्ठ सहायक रमेश कुमार गहलोत जिला चिकित्सालय जालोर का विशेष सहयोग समय समय पर मिलता रहता है।
और नया पुराने