4.75 ग्राम अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ स्मैक जब्त एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जालौर जिले में काफी दिनों से बड़ी कार्रवाई हो रही है । श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ एवं बरामदगी अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , सांचौर एवं वीरेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत सांचौर के सुपरविजन में प्रवीण कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सांचौर के नेतृत्व में टीम द्वारा आज दिनांक 27.8.2021 को गश्त के दौरान कस्बा सांचौर से आरोपी शान्तिलाल पुत्र खेराजराम , जाति विश्नोई ( सारण ) , उम्र 22 वर्ष , निवासी बी.ढाणी सांचौर पुलिस थाना सांचौर को दस्तयाब किया जाकर उसके कब्जे से विनिर्मित अवैध मादक पदार्थ कुल 4.75 ग्राम स्मैक जब्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया । आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है ।
Tags
jalore