एक आईना भारत
पाली सिटी,
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना लागू की गई है जिसमें आमजन को 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार
पाली सिटी अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग योजनाओं की जानकारी रखकर इनसे लाभान्वित होएं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में कई नवाचार करते हुए विद्यालयों में समय सारिणी लागू की गई। पूर्व में जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले गये। अब 5 हजार की आबादी वाले क्षेत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे जिसमें गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना लागू की गई है जिसमें आमजन को 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार मिल सकेगा। राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए किसान मित्र ऊर्जा योजना लागू की गई हैं। योजनान्तर्गत यदि किसान के 10 एचपी का कनेक्शन है तथा विद्युत बिल 12 हजार रूपये का आ गया तो यह राशि राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को गांव-ढाणी में घरेलू, कृषि विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे है।
Tags
pali