75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर जागरूकता के तहत किया पोस्टर विमोचन
जालौर 15 अगस्त 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर आप सभी देशवासियों को जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं सम्पूर्ण भारत के समस्त रक्तविर को आभार ओर ह्रदय से धन्यवाद आप सभी के सहयोग से ही इस संस्था को एक नई उड़ान मिली है जो राजस्थान तक सीमित ना रह कर अब सम्पूर्ण भारत मे रक्तसेवा उपलब्ध करेगी। 15 अगस्त के शुभअवसर पर एवं जालोर ब्लड़_डोनर ग्रुप के 5 वर्ष पूर्ण होने पर जिला राजकीय अस्पताल में रक्तदान जागरूकता हेतु बेनर का विमोचन किया गया जिसमें ब्लड़ बैंक प्रभारी डॉक्टर पुनम टांक एवं हड़मता राम , सहायक कर्मचारी पिंटू भाई व्यास एवं भाई सुरेश के साथ जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप सरंक्षक नितेश भटनागर साथ रहे।" जालोर ब्लड डोनर ग्रुप" के कोडिनेटर
नितेश भटनागर ने बताया कि जालोर में 5 साल से दे रहे लाइव रक्त सुविधा अब जालोर के साथ-साथ राजस्थान व सम्पूर्ण भारत मे भी रक्तसेवा के लिए तत्त्पर रहेंगे। जालोर ब्लड डोनर ग्रुप व श्री सुरभी रक्तसेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में अब सम्पूर्ण भारत मे कही भी रक्त की सेवा हेतु इधर उधर भटकने की आवश्यकता नही संस्था देगी अब राजस्थान व सम्पूर्ण भारत के कई राज्यों में मरीजो को दी गई सेवा से उनकी जान बचाई गई है।नितेश भटनागर ने बताया है कि श्री सुरभी रक्तसेवा के कोडिनेटर अक्षय लालवानी की संस्था से जुड़कर जालोर से रेफर किये गए कई पेसेंटो को बाहरी शहरों में संस्था द्वारा रक्त की सेवा से लोगो को सहयोग मिला व जान बचाने में सहायता मिली है जिसमे लाइव डोनर के तहत रक्तदान, प्लाज़्मा , वेंटिलेटर, ऑक्सीजन व निशुल्क चलने वाली 108 एम्बुलेंस की सुविधाएं भी मौजूद करवाई गई l मौका दीजिए अपने रक्त को किसी की रगों में बहने का,लाजवाब तरीका है जिस्मों में जिंदा रहने का , आओ हम सब रक्तदान कर एक पुण्य का काम करे।
Tags
jalore