रक्षा बंधन पर बहन ने भाइयों को बांधी राखी


रक्षा बंधन पर बहन ने भाइयों को  बांधी राखी 

  मरुधर भारत। उम्मेदपुर

भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार की सुबह से रक्षाबंधन को लेकर भाई-बहनों में खासा उत्साह रहा। सुबह से ही बहनों ने सजधज कर थाली में आरती व चंदन, मिठाई सहित अन्य साम्रगी के साथ भाई को राखी बांधी। बहन ने अपने भाई के माथे पर दही, रोड़ी व अरबा चावल से तिलक लगाया फिर दाहिने कलाई पर राखी बांध व मिठाई खिला उनके सलामती की कामना की। बहन भाई के यहां पहुंचकर राखी बांधी तो वही भाई ने भी बहन के पास पहुंचकर राखी बांधवाई। राखी बांधवाने के बाद भाई ने भी बहन की रक्षा का वचन दिया। इस मौके पर भाई ने बहन को गिफ्ट दिया।
और नया पुराने