राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को व्यापारीओं ने राज के पुरोहित के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
व्यापारीओं की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
एक आईना भारत /
मुंबई /आज शुक्रवार, ३० जुलाई २०२१ को महाराष्ट्र के समस्त व्यापारी एसोसिएशन का संगठन "फेडरेशन ऑफ़ एसोसिएशन ऑफ़ महाराष्ट्र" (फेम) का प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री व व्यापार हितैषी राज के पुरोहित के नेतृत्व में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिले व महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण व्यापार की स्थिति एवं व्यापारियों की समस्या साथ ही साथ कोकण व पश्चिम महाराष्ट्र में भरी बारिश व बाढ़ के कारण व्यापारियों का हुए भारी नुकसान के जानकारी दी.
प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन में इन मुद्दों को राज्यपाल के सामने रखे
1) व्यापार (दुकानों और ऑफिस) को सप्ताह में सामाजिक दूरी मास्क और स्वच्छता का पालन करने की शर्त पर छह दिन हर दिन रात 8 बजे तक और होटल व्यवसाय में 50% क्षमता वाले 11 बजे तक अनुमति दी जाए।
2) व्यापारी और दुकानदार जो नकदी की तंगी से जूझ रहे हैं और राज्य में लंबे समय तक तालाबंदी (लाॅकडाउन ) के कारण हुए नुकसान के कारण टूट चुका है और उन्हें फिर से अपना व्यापार शुरू करने के लिए तत्काल आर्थिक पैकेज की आवश्यकता है और एक वर्ष के लिए लाइसेंस शुल्क में छूट की आवश्यकता है।
3) कोंकण क्षेत्र और पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली जिलों में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारन तबाही मचाई है. अतः छोटे व्यापारियों को 5,00,000/- रुपये तक का वित्तीय पैकेज और मध्यम और बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नए ब्याज मुक्त ऋण देने का अनुरोध महाराष्ट्र सरकार से करते है। साथ ही 12 महीने के लिए ऋण पर ब्याज की मोहलत और कई अन्य क्षेत्रों के लिए ऋण के पुनर्गठन की अनुमति से उपरोक्त जिलों में गंभीर रूप से प्रभावित हमारे व्यापारी भाइयों के संकट को कम करने में काफी मदद मिलेगी।
4) इन स्थानों के नागरिकों के बीमा दावों का निपटान दावा (इंशुरेंस क्लेम ) दायर करने की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए ।
5) हमारी लोकल ट्रेनें हमारे मुंबई शहर और उपनगरों की जीवन रेखा हैं, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारी मदद करें और कोविड प्रतिबंधक दोनों टीके लेने वाले यात्रियों को ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दें । राज्यपाल ने व्यापारी प्रतिनिधिमंडल का ज्ञापन स्वीकार कर आश्वस्त किया है की वह महाराष्ट सरकार को तुरंत सुचना देकर महाराष्ट्र के व्यापारियों की समस्या व असुविधा को गंभीरता लेकर उसका समाधान करे।
राज के. पुरोहित एवं फेम के अध्यक्ष विनेश मेहता व अन्य पदाधिकारियों ने राज्यपाल का धन्यवाद व्यक्त किया।
Tags
maharastra