*मंजिल पर पहुंचने से पहले का रास्ता थकाने और हिम्मत तोड़ने वाला होता है। ऐसे में कोई भी हार कर बैठ सकता है, लेकिन जो अपने जज्बे को बनाए रखते हैं, वे बाद में किस्मत के धनी कहलाते हैं।*





एक आईना भारत/बम्बोर

*मंजिल पर पहुंचने से पहले का रास्ता थकाने और हिम्मत तोड़ने वाला होता है। ऐसे में कोई भी हार कर बैठ सकता है, लेकिन जो अपने जज्बे को बनाए रखते हैं, वे बाद में किस्मत के धनी कहलाते हैं।*

जी हां हम बात कर रहे हैं इन्हीं जज्बातों को परिपूर्ण करने में कुशल योग्यता के धनी *डॉ. जगदीश पारीक* की...... 
डॉ. जगदीश पारीक का मानना है कि इस दुनिया मे कमाने वाला आदमी बनना अच्छा है, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है कि एक साधरण आदमी के रूप मे अपनी यात्रा शुरू करना और एक असाधारण व्यक्ति बनना, जो हारने वालों से अलग है। डॉ. जगदीश पारीक जो एक मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए और अपने ज्ञान, प्रतिभा और उच्च सोच के माध्यम से भारत के विकास का एक अभिन्न हिस्सा बने, जो भारत की हरसंभव हरपल मदद करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। 2018 में नर सेवा नारायण सेवा की सोच के धनी व्यक्ति जगदीश जी द्वारा शुरू किये गए एनजीओ हेल्प इंडिया से सैकडों असहाय परिवारों की मदद करने की अनूठी मिसाल पेश की है! जगदीश जी का व्यक्तित्व बहुत ही शानदार है। डॉ. जगदीश पारीक एक मेटा स्कील और न्यूरोसाइंस कोच है और एशिया के पहले मेटा-स्कील एंड न्यूरोसाइंस रिचर्स सेंटर मे निदेशालय का दर्जा रखते है, साथ ही हेल्प इंडिया ऑनलाइन फाउंडेशन के संस्थापक भी है, जो सामाजिक मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करते हैं, और भारतीय विकास को पूरा करते है। डॉ. पारीक समाज को अपनी बिट वापस देकर एक सराहनीय काम कर रहे हैं और हज़ारो युवाओं के प्रेरणा सोत्र है। हमारे अपने सबके लाडले डॉ. जगदीश पारीक जयपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 3, स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह जैसे सम्मानीय समारोह में संस्थान के ब्रांड एम्बेसेडर भी रह चुके हैं। ऐसे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति विशेष को पाकर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आपकी  कार्यकुशलता से जयपुर रत्न अवॉर्ड, मानव मित्र सम्मान, स्वामी विवेकानंद पुरस्कार व जयपुर पत्रकार सम्मान जैसे कार्यक्रम सफलतापूर्वक सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुए। विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से सेवा देने वाली प्रतिभाओं को तराशने में आपकी असीम क्षमता तथा संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सामर्थ्य वाकई काबिले तारीफ़ है।
और नया पुराने