खौड गांव दे रहा है कोरोना को मात ,177 लोगों ने लगाई वैक्सीन
खौड में हुआ वैक्सीनेशन,लोगो में दिखा उत्साह
एक आईना भारत /
खरोकडा/ खौड में वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों में उत्साह है और वो टीकाकरण के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। गांवों में 18 प्लस व 45 प्लस के 50 फीसदी से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। कोरोना की महामारी से लोग जूझ रहे हैं. इस बीच पाली जिले के खौड पंचायत से टीकाकरण में लोगो का उत्साह है गांव के लोगों का बढ चढकर टीकाकरण अभियान में भाग लेना सकारात्मक पहल है और ये पहल कोरोना से मुक्त करने की प्रेरणा दे रही है । इस अभियान में डाॅक्टर व मेडीकल टीम लगातार लगी हुई है जिसमे पुलिस कर्मी भी लोगो को इस अभियान में लोगो को जागरूक कर रहे है चिकित्सा प्रभारी मोहनलाल प्रजापत,
बुधाराम अगलेसा, अरुण ,एएनएम शकुंतला शर्मा ,साली कुट्टी ,हरीश कुमार, विजेंद्र सिंह, रमेश कुमार ,मेघा राम मीणा, नरेंद्र मीणा एवं कांस्टेबल शंभू राम पूनिया कांस्टेबल रमेश कुमार मौजूद रहे।
Tags
khrokda