मेघवाल नर्सिंग सुप्रिडेंट पद से हुए सेवानिवृत्त

मेघवाल नर्सिंग सुप्रिडेंट  पद से हुए सेवानिवृत्त


पैतुक गाव मे ग्रामीणो ने किया भव्य स्वागत 

एक आईना भारत / 


खरोकडा / ईटन्दरा मेड़तियान निवासी वालाराम मेघवाल जोधपुर एमडीएम हॉस्पिटल मैं 35 वर्ष 6माह की गौरवपूर्ण व उत्कर्ष राजकीय सेवाएं से सेवानिवृत्त  होकर  अपने  पैत्रक गांव ईटन्दरा मेड़तियान मे पहुंचने पर ग्राम वासियों व समाज बंधुओं ने गाजे बाजे के साथ  स्वागत किया लक्ष्मण वाघोणा ने बताया कि मेघवाल को कोराना काल में भी की गई उत्कृष्ट सेवा के लिए सहारना की गई मेघवाल पिछले 2 वर्षों से कोविड इंचार्ज  पद पर भी थे जिला स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं  इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए नर्सिंग अधीक्षक वालाराम मेघवाल ने ग्राम वासियों व समाज बंधुओं का आभार जताया इस अवसर पर पूर्व सरपंच नारायण लाल मीणा, जगदीश जी ढारिया, पूर्व पटवारी टीकम राम मेघवाल, रघुनाथ राम बुसी डॉ महेंद्र वाघोणा आसपास के गांवो आये हुए समाजबन्दु व बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थिति थी।
और नया पुराने