भारतीय किसान यूनियन का रोहट में धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन का रोहट में धरना प्रदर्शन 

एक आईना भारत / 


 रोहट 12 अगस्त बेसुमार बढ़ती पेट्रोल डीजल व रशोई गेस की कीमतों को कम करने व केंद्र सरकार द्वारा देश किसानों पर थोपे गए 3 कानून वापस  लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकेट संगठन  के प्रदेश अध्यक्ष  चोधरी राजाराम मील व जिला अध्यक्ष  मदन सिह जागरवाल के निर्देश पर ब्लॉक रोहट अध्य्क्ष दुर्गाराम पटेल के नेतृत्व में रोहट उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रर्दशन कर उपखंड अधिकारी के  मार्फत  भारत के  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया इसी के साथ रोहट ब्लॉक में जोधपुर विधुत निगम द्वारा इस बार गरीब किसान आम जन को भारी भरकम बिल थमा  देने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम भी ज्ञापन दिया
इससे पूर्व उपखंड कार्यालय के बाहर पूरे क्षेत्र से आये किसानों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मदन सिह जागरवाल ने कहा कि आज पूरे देश मे पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमते  अनियंत्रण तरीके से बढ़ रही है आज डीजल की कीमत 100रुपये व पेट्रोल की कीमत 108 हो चुकी है वही रसोई गैस की कीमत पिछले 4 वर्षों में लगभग 850 प्रति सिलेंडर हो चुकी है सरकार ने कोराना महामारी में चुपके से सबसीडी भी बन्द कर दी  जहा एक ओर  कोराना के दौरान लगे लाॅक डाउन में करोड़ो लोगो का रोजगार छीन गया लोग भूखे मरने के कंगार पर  है वही सरकार तानाशाही व्यवहार कर ईंधन के भाव बढ़ा रही है जो आम जन पर बोझ है जागरवाल ने ये भी कहा कि देश का किसान दिल्ली की बोडर पर पिछले 8 माह से धरना प्रर्दशन कर रहे है इस धरने में 500 से ज्यादा किसानो की शहादत हो चुकी है देश की भाजपा सरकार जबरदस्ती 3 काले कानून किसानों पर थोप रही है जिसे अब किसान बर्दास्त नही करेगा इस आंदोलन को तोड़ने के लिए भारत सरकार ने लोकतंत्र की हर मर्यादा की धज्जियां उड़ाई है अब देश का किसान जग गया है
संस्था के संरक्षक पीराराम पटेल  ने कहा कि देश का किसान बहुत दुखी है उसे हर आदमी लूट रहा है
 किसान अपनी फसल का बीमा करवाने के बावजूद अपना भुगतान नही ले पाता है अतिव्रष्टि ओला वर्ष्टि अनुदान व मुहवजा समय पर पूरा नही मिलता है देश के किसान को आजादी के बाद असज तक 17प्रतिशत फसल ख़रीद की व्रद्धि हुई जबकि अन्य सेक्टर में 200 से 250 प्रतिशत की व्रद्धि हुई जो किसान के साथ अन्याय है  अब किसान बर्दास्त नही करेगा  भारतीय किसान यूनियन  किसानों की आत्मसमान को बनाये रखने के लिए पूरी तरह संघर्ष कर किसानों के साथ खड़ा है सभा को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गाराम पटेल  पूर्व जिला परिषद सदयस जवाहरलाल जाट युवा प्रदेश के महासचिव प्रेम पटेल  सदाराम विश्नोई कानाराम गांची  मनोहर गिला विश्नोई  बद्रीप्रसाद राणा  आदि अनेक वक्ताओं ने कहा कि किसान हक की लड़ाई खुद लड़ेगा  उन्होने कहा कि राज सरकार ने बिजली के  बिलों में की गई बढ़ोतरी का हम विरोध करते है क्षेत्र में 2 हजार से 80 हजार के बिल उपभोक्तओ को थमाए जा रहे है पिछले कोराना काल मे मिटर रीडिंग नही लेकर भी शून्य उपभोग होने के बावजूद 2500 तक के बिल भेजे गए इस बार 4 महीने की एक साथ रीडिंग लेने से बिल अधिक से अधिक  बना कर भेजे गए जो जनता भुगतान के लिए असमर्थ है मुख्यमंत्री से मांग की है इस 4 माह के बिलों की उच्च स्तर पर जांच करवाकर जनता को राहत दी जाए
इस अवसर पर हरिराम सीरवी  चेतन जाट शिवराज तोसवरा खरताराम मेघवाल खीमाराम सुथार पपसा पटेल  मांगिलाल जाट भानाराम लालकी अकबर खा अदुखा जगदीश पटेल मांगूसिंह रावल गीगाराम पटेल जलाराम पटेल अशोक सिह राजपुरोहित पुनाराम मेघवाल राणाराम मीना गनी खा बस्सी नेनाराम मीना खुदाबक्श पठान हासम खा नारायण मेघवाल ऊंदरा नेमाराम पटेल केसाराम मेघवाल  बाबुसिंग राजपुरोहत  घीसाराम देवासी गोविंद लाल गर्ग मांगीलाल मेघवाल सुकरलाई गोपाल सिह बींजा सहित अनेक संगठन के पदाधिकारी के साथ सेकड़ो किसानों ने धरना प्रर्दशन में जोरदार नारे बाजी करते हुए भाग लिया ।अंत मे ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गाराम पटेल ने आभार प्रकट किया।
और नया पुराने