रानी आंगनवाड़ी केंद्र पर सुपोषण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
एक आईना भारत /
रानी नगरपालिका क्षैत्र में विभिन्न स्थानों पर संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र दो, पांच व छ पर सुपोषण दिवस, टीकाकरण,व पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर सी एच सी प्रभारी डा एम एल मेहता,व डा हडमत परमार ने आंगनवाड़ी केन्द्र दो पर गर्भवती,धात्री,व शिशुओं को सुपोषित आहार के बारे में जानकारी देते हुए समय समय पर टीकाकरण करवाने की जानकारी दी। एवम् नवजात शिशुओं की देखभाल के बारे में बताते हुए कोराना गाईड लाईन का पालन करने का आव्हान किया।इस अवसर पर कार्यकता पुष्पा भाट,मीना भाट,व अफरोज बानो ने महिलाओं को आंगनवाडी केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने का आव्हान किया।इस अवसर पर नर्स नेहा,आशा सहयोगिनी मंजु,कविता भाट,मरजीना,सहायिका ललिता, शान्ति, ललिता सेन सहित महिलाएं मौजुद थी।
Tags
Rani