जयपुर की नीतीशा शर्मा ने दिल्ली में कांग्रेस नेत्री अलका लांबा से की मुलाकात



जयपुर की  नीतीशा  शर्मा ने दिल्ली में कांग्रेस नेत्री अलका लांबा से की मुलाकात

 जयपुर   इनाया फाउंडेशन की  अध्यक्ष एवं  एसोचैम की अध्यक्ष नीतीशा शर्मा ने  दिल्ली में कांग्रेस की  वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एन एस यू आई अध्यक्ष अलका  लांबा से शिष्टाचार भेंट की और  महिला सशक्तिकरण बढ़ावा देने महिला बाल विकास को और मजबूती प्रदान करने  और पूरे भारतवर्ष में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अन्याय के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाने के लिए  सहयोग करने के लिए विशेष चर्चा की लांबा ने हर सहयोग का आश्वासन दिया आपको बता दें कि नितिशा शर्मा एक बड़े पैकेज को छोड़कर पिछले कई सालों से सामाजिक सरोकार की भावना निभाते हुए सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रही हैं जिसके कारण नीतीश शर्मा को कई बार जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय  पुरस्कार से  राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है
और नया पुराने

Column Right

Facebook