एक आइना भारत/सिरोही
मरुधर देवासी समाज शिक्षण संस्थान पूरे राजस्थान में शिक्षा प्रसार का मुख्य कार्य है समाज में फैली कुरीतियों के मिटाने के लिए संस्था निरंतर अपना प्रयास कर रही है और संस्था का मानना है अगर समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ा तो समाज में फैली अनेकों कुरीतियों धीरे - धीरे करके खुद ब खुद मिट जाएंगी इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए पूरे राजस्थान में संस्था तहसील लेवल पर कमेटी बनाकर काम कर रही है शिवगंज तहसील सम्पर्क प्रमुख पद पर बेसराराम देवासी को नियुक्त किया गया है बेसराराम देवासी ने बताया कि समाज में फैली हुई कुरीतियों और अनेकों प्रकार की समाज में शिक्षा को लेकर और भी बहुत कुछ आजकल शोशल मीडिया का जमाना है। उसका सही तरीके से उपयोग कर के समाज को एक अच्छी दिशा की ओर युवा शक्ति को शिक्षा विभाग का खास कर ढाणी ढाणी कार्य करना है बालक बालिका शिक्षा को लेकर अभी भी पीछे है कोई 10 पास के बाद स्कूल नहीं जाते उसके लिए ये संस्था कार्य कर रही है और नारायण जी रामा जो इस संस्था के अध्यक्ष हैं उनके मार्गदर्शन से हम सब मिलकर समाज को एक नई दिशा की ओर लेकर जाएंगे
Tags
sirohi