एक आईना भारत
मारवाड़ के महानायक वीर दुर्गादास राठौड़ की 383वीं जयंती आज पर्यावरण संरक्षण को समर्पित।
जोधपुर ग्रामीण :- मारवाड़ के महानायक और आज़ादी के परवाने वीर दुर्गादास राठौड़ की 383वीं जयंती पर पुष्पांजलि स्वरुप पर्यावरण संरक्षण के रुप में करणोत हितकारिणी सभा जोधपुर ओर वीर दुर्गादास राठौड़ को अपना आदर्श मानने वाले पर्यावरण प्रहरियों द्वारा एक हजार पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगे।करणोत हितकारिणी सभा जोधपुर अध्यक्ष जुगत सिंह करनोत ने बताया कि कोरोना के सम्भावित खतरा को मद्देनजर रखते हुए इस बार वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती एक हजार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित भाव से पर्यावरण प्रहरियों द्वारा एक नई पहल की गई है 13अगस्त प्रात: ११बजे वीर दुर्गादास राठौड़ के चादसमा स्थित दुर्गादास राठौड़ के स्मारक पर विधिवत पूजा अर्चना पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौड़ के जयकारे के साथ चांदसमा सीनीयर सैकेंडरी स्कूल परिसर में सौंदर्यीकरण व पर्यावरण संरक्षण के लिए सौ पौधे रोपित कर विशाल पौधारोपण की शुरुआत करेंगे। चांदसमा में ही सार्वजनिक श्मशान भूमि पर सौ पौधे लगाये जायेगें।चादसमा के युवा शक्ति ने पिछले तीन सालों से लगातार श्मशान भूमि पर दो हजार के लगभग पौधे लगाकर नियमित सार संभाल की जा रही है। पाबुजी राठौड़ के चमत्कारिक धाम बूड़किया मंदिर परिसर में सौ पौधे पाबुजी राठौड़ के उपासकों द्वारा लगाये जायेगें । इसी दिन सायं पाच देचू जुझांरो के स्मारक पर सौ पौधे तथा जगमालसिंह की ढाणी फतेहगढ़ स्कूल में पौधारोपण प्रस्तावित है। वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर एक हजार पौधे दुर्गादास राठौड़ को अपना आदर्श मानने वाले भामाशाह डाॅ प्रभु सिंह बुड़किया द्वारा उपलब्ध करवाये जायेंगे।
Tags
Jodhpur