रामेश्वर गौशाला बिरलोका में चारे की मशीन भेंट की गई


एक आईना भारत

रामेश्वर गौशाला बिरलोका में चारे की मशीन भेंट की गई

जोधपुर ग्रामीण :- बिरलोका मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के खींवसर तहसील के अध्यक्ष व भामाशाह डूंगरलाल जाजोरिया ने अपने पुत्र ओम प्रकाश  के जन्मदिन के उपलक्ष में श्री रामेश्वर गौशाला बिरलोका में  चारे की मशीन सप्रेम भेंट की गई समाजसेवी विक्रमसिंह बिरलोका ने बताया कि गाँव के मौजिज लोंगो ने पुण्य कार्य के लिये जाजोरिया परिवार की प्रशंसा की ओर जाजोरिया परिवार इस तरह के पुण्य कार्य समय समय पर करता आया है। उस मौके पर भंवरगर, देवीसिंह,गोस्वामी बुद्धा सोनी सोहन लाल सोनी आदि मौजूद रहे हैं।
और नया पुराने