गौरीशंकर गौशाला रामपुरा में गायों के छप्पन भोग तथा महा आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ



एक आईना भारत

गौरीशंकर गौशाला रामपुरा में गायों के छप्पन भोग तथा महा आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ

जोधपुर ग्रामीण :- गौरीशंकर गौशाला रामपुरा में गायों के लिए 56 भोग तथा महाआरती का विशेष आयोजन संपन्न हुआ ।संत नारायण दास जी महाराज के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। 1 दिन पूर्व भक्तों को यह सूचना दी गई कि गायों के लिए छप्पन भोग  का आयोजन होगा। इस आयोजन में सभी  गौभक्त अपने अपने घर से गायों के लिए विशेष प्रकार के व्यंजन बनाकर साथ में लेकर आए।
संत रामप्रसाद महाराज बड़ा रामद्वारा सूरसागर, संत सुखदेव महाराज नंदनवन गोशाला, संत राघव दास महाराज में कथा के माध्यम से गो भक्ति का महत्व बताया। कार्यक्रम में राजू राम देवड़ा ,नरसिंह राम टाक, रुपाराम गहलोत, विकास अधिकारी सांवल राम चौधरी, देवेंद्र जैन वापी, समस्त महाजन ट्रस्ट,  ट्रस्टी, रविंद्र कुमार जैन फलोदी, हरनारायण सोनी ओसियां, संजय आचार्य, लक्ष्मण राम, बाबू राम जाखड़, केवल कोठारी ,पप्पूराम जानी,भगवान राठी, मोहनलाल राठी,ओमप्रकाश बूब,सांवल राम ओझा,श्याम सोनी,चांद रतन डागा,  दयाराम परिहार,केवल राम परिहार,राधेश्याम भटटड़ उटाम्बर  सहित कई गोभक्त अलग-अलग स्थानों से रामपुरा पहुंचकर इस  भाग लिया।
थोड़े दिन पूर्व ही श्री ओसवाल गो सेवा सदन पिंजरापोल फलोदी, गोपाल गौशाला ओसियां तथा बाप की गौशाला में इस प्रकार का विशेष आयोजन हुआ था। कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र जैन ने गाय के गोबर तथा गोमूत्र का खेती के लिए विशेष महत्व है ऐसा बताया। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बंसी गिर गौशाला द्वारा बनाया गया को कृपा अमृतम गौ भक्तों में बांटा गया ।गायों के लिए पोस्टिक नेपियर घास की डंडीया  किसानों में वितरित की गई।
और नया पुराने