एक आईना भारत
आज व्यापारी दिवस पर नवदीप रिसॉर्ट्स में एक मिशन पंजाब 2022 के तहत भारतीय आर्थिक पार्टी व भारतीय किसान यूलुधियानानियन का एक संयुक्त कार्यक्रम हुआ
कुचामन सिटी /
आज व्यापारी दिवस पर नवदीप रिसॉर्ट्स में एक मिशन पंजाब 2022 के तहत भारतीय आर्थिक पार्टी व भारतीय किसान यूलुधियानानियन का एक संयुक्त कार्यक्रम हुआ।जिसका दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया ।कार्यक्रम में सारे देश के प्रदेशो से व्यापारी साथी आये हुए थे।जिनका भारतीय आर्थिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तरुण जी जैन व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरनाम सिंह जी चढूनी ने माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया ।आज के कार्यक्रम में ख़ासकर मान्यवर साहेब कांशीराम जी संस्थापक बहुजन समाज पार्टी की छोटी बहन आदरणीया सवर्ण कौर बहनजी व उनके भानजे प्रभजोत व रविंदर ने भी पधारकर व्यापारियों व किसानों को अपना आशीर्वाद दिया ।
आज के कार्यक्रम में प्रेस वार्ता भी की ।आज के कार्यक्रम को श्री किशोर जी टाक राष्ट्रीय प्रवक्ता दौलतराम पेंसिया राष्ट्रीय महासचिव ने भी सम्भोधित किया ।आज भारतीय आर्थिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तरुण जैन बावा ने मिशन पंजाब के तहत किसानों को समर्थन देकर सरकार बनाने का आव्हान किया ।आज के कार्यक्रम में सभी प्रदेशो के व्यापारियों के अलावा बिहार से बहन श्रीमती मधु मंजरी राजस्थान से श्रीमती बिंदिया रानी टाक ,शुश्री भावना गहलोत ,दिल्ली से श्रीमती चारु सैनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तरुण जैन जी की धर्मपत्नी श्रीमती रुचि जैन भी थे ।मंच संचालन श्री किशोर जी जोशी ने किया ।
Tags
Kuchaman