रावणा राजपूत महासभा एवं युवा महासभा हरजी के तत्वावधान में स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित
एक आईना भारत
आहोर
रावणा राजपूत महासभा एवं युवा महासभा हरजी के तत्वावधान में स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें रावणा राजपूत समाज जालोर जिले के जन प्रतिनिधियों का एवं रावणा राजपूत समाज के पदाधिकारियों का हरजी के कार्यकर्ताओं व सिसोदिया परिवार के द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय हरजी निवासी विधायक छगन सिंह राजपुरोहित का सम्मान रावणा राजपूत समाज के द्वारा किया गया। विधायक साहब ने रावणा राजपूत समाज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ये विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में समाज के लिए शिक्षा व राजनेतिक क्षेत्र में सदैव साथ देने का वादा किया। इस अवसर पर दलपत सिंह आर्य द्वारा समाज हित में जोशिले अंदाज में युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए प्रत्येक क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए। इस कार्यक्रम में समाज के आयोजन कर्ता सुखसिंह सिसौदिया, शेरसिंह सिसौदिया, श्रवण सिंह सिसौदिया, महामंत्री राजुसिंह राजपुरा, जिला युवा अध्यक्ष बिशन सिंह सोलंकी, युवा महामंत्री महेंद्र सिंह नारनावास, पंचायत समिति सदस्य बंशी सिंह चौहान, जितु सिंह केशवना, कल्याण सिंह मालवाडा, पारस देवी संरपच प्रतिनिधि भुर सिंह चैनपुरा, उपसरपंच नरपत सिंह बुडतरा, गणपत सिंह केशवणा, वार्ड पंच बलवंत सिंह, रेवत सिंह, शांति सिंह, कान सिंह, परबत सिंह राठौड़, विशन सिंह ईंदा, छैल सिंह, भारती कंवर, अंतर कंवर, पवन कंवर, बाबु सिंह,तहसील अध्यक्ष बद्रीसिंह परमार, इंद्र सिंह, युवा तहसील अध्यक्ष परबत सिंह चौहान, देवी सिंह रामसीन, अर्जुन सिंह कागमाला, सुंधा माता ट्रस्ट अध्यक्ष बगसिंह, पुर्व युवा जिला अध्यक्ष सुशिलपाल सिंह, पुर्व तहसील अध्यक्ष हनुमान सिंह भाटी, नगर अध्यक्ष रमेश सिंह, नरपतसिंह पंवार, भंवर सिंह रेवत, शंकर सिंह बैरठ, गणपत सिंह चांदुर, मनोहर सिंह बेरठ, परबत सिंह गहलोत एवं समस्त हरजी के युवाओं की टीम उपस्थित रहे ।
Tags
ahore