मरुधर आईना/
वन विभाग ने किया जीव प्रेमियों को सम्मानित.
जयपुर - वन एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले लोगों को आज जयपुर में सम्मानित किया गया! वन विभाग राजस्थान एवं श्री कल्पतरु संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पिछले वर्ष चलाए गए "परिंदों के लिए परिंडा अभियान" में सहभागी रहे जीव प्रेमियों को आज एक होटल में आयोजित "पक्षी मित्र सम्मान समारोह" के तहत प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, डीआईजी संदीप सिंह, पद्मश्री तिलक गीताई, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ डीएन पांडे और वन अधिकारी आनंद स्वरूप अग्निहोत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे!
कार्यक्रम संयोजक पूनम खंगारोत ने बताया कि सराहनीय सेवाओं के लिए नम्रता चौधरी, डॉ शालिनी राजेंद्र,रिया दगड़ा, प्रसिद्ध कवि सुंदर बेवफा, डॉ. अनुपमा सोनी, कीर्ति सिंह, आभास वर्मा, प्रवीण राव, आनंद मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया!
Tags
Jaipur