नेपाल में छठी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने लहराया परचम
byEk Aaina Bharat-
नेपाल में छठी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने लहराया परचम
मरुधर आईना भारत
जयपुर(निस):-नेपाल के पोखरा में आयोजित छठी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम खम पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कबड्डी की टीम गर्ल्स ने गोल्ड मेडल जीता टीम के संजना शर्मा ने बताया कि कंपटीशन बहुत ही शानदार रहा और उन्होंने गोल्ड मेडल जीता मनीष देवासी लडाना सीकर ने जैवलिन थ्रो में अंडर 16 ने गोल्ड मेडल जीता अंडर-17 में आशिक चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता वह पुरुष कबड्डी टीम ने सिल्वर मेडल जीता पालिका के चेयरमैन पहलवान भवानी सिंह देवासी ने बताया कि टूर्नामेंट बहुत ही शानदार रहा और संजना शर्मा की कप्तानी में महिला टीम ने नेपाल महिला टीम को 23:19 से आते हुए जीत कंफर्म की पहलवान भवानी सिंह देवासी पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान के चेयरमैन है और भारत में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही शानदार कार्य कर रहे हैं लगातार दो बार राजस्थान गौरव अवार्ड से सम्मानित है एथलेटिक्स में 100 मीटर 200 मीटर 800 मीटर 15 मीटर 21 किलोमीटर मैराथन में यश राज मीणा दयाराम मीणा पंकज चौधरी संदीप सैनी ने भी गोल्ड मेडल जीता