*कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता*




*कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता*

एक आईना भारत 
आहोर 


आहोर उपखंड़ क्षेत्र के जोगावा में कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाते हुए प्रातः 10 बजे से लोगों का राजकीय उच्च प्राथमिक  विद्यालय जोगावा में नर्स गीता कुमारी शाशि शर्मा शारदा ओमप्रकाश व्यास  खुमाराम चोधरी नीतू देवी आशा सहयोगिनी जोगावा 
चिकित्सा विभाग समेत स्टॉफ के साथ टीकाकरण किये लेकिन लोगों के भीड़ एवं सतर्कता को देखते उच्च स्तरीय अधिकारियों से वार्तालाप करते हुए  30 स्लॉट और उपलब्ध कराएं 5 बजे तक  191 लोगों का रजिस्ट्रेशन करते हुए टीकाकरण हुआ।
खुमाराम चोधरी ने  बताया कि हमने तमाम बीमारियों को टीका से ही मात दी है। वैक्सीन हमारी सेहत के लिए जरूरी व सुरक्षित टीका है। स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन भी हमारे लिए उपयोगी है। घबराने की जरूरत नहीं।इस दौरान शारदा कुमारी  ऊमा कुमारी कन्या देवी एवं  हसाराम, नेमाराम ,रमेश कुमार  हिम्मत राम, समेत ग्रामीण तादाद में उपस्थित  रहे।
और नया पुराने