सावन की तीज के अवसर पर मनाया लहरिया उत्सव



सावन की तीज के अवसर पर मनाया लहरिया उत्सव


मारवाड़ जंक्शन:-युवा नेत्री टीना सरिया ने के सानिध्य में सावन की तीज के अवसर पर लहरिया उत्सव मनाया गया । यहाँ आयोजित हुए लहरिया उत्सव तीज के त्यौहार पर सभी सखी सहेलियों के साथ लहरिया उत्सव का आयोजन गणेश गार्डन में किया गया ।इस मौके पर युवा नेत्री सरिया ने कहा कि सावन के माह में हमारी संस्क्रति के अनुसार यह तीज बहुत ही महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि हरियाली के बीच महिलाएं सज संवर कर झूला झूलने जाती है साथ ही इस उत्सव को लेकर महिलाएं अपने मन मे उत्साह के साथ एक नई उमंग से जीवन के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प भी लेती है उन्होंने कहा कि आज के जमाने मे आत्म निर्भर नारी पुरुषों से कही भी कम नही है वो हमारी संक्रति के हर व्रत त्यौहार को उसी उत्साह के साथ मनाती है जिस उत्साह से यह पर्व आज तक चला आया है ।इस मौके पर रिंपी बंसल,कुसुम अग्रवाल,सुमन मित्तल,अंशु बंसल,रेनू बंसल, सपना अग्रवाल,वंदना बंसल, मधु सहरिया सहित अन्य महिलाएं भी उपस्थित रही ।
और नया पुराने