मकराना कॉलेज के छात्रों द्वारा बुधवार को मकराना तहसीलदार दिनेश शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया



मरूधर आईना

मकराना कॉलेज के छात्रों द्वारा बुधवार को मकराना तहसीलदार दिनेश शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया



 मकराना कॉलेज के छात्रों  द्वारा बुधवार को मकराना तहसीलदार दिनेश शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया  इस दौरान छात्र नेता मुकुल प्रजापत ने बताया  कि कोरोना वायरस के सक्रमण के कारण आज हर व्यक्ति प्रभावित है । सभी प्रकार के आर्थिक क्रियाकलाप इस महामारी के कारण बन्द है और घोर आर्थिक संकट पैदा हो चुका है प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना मुश्किल हो गया है । महामारी के इस दौर में विद्यार्थी वर्ग भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । कार्य ठप्प होने की वजह से उनका शैक्षणिक स्तर पर असर पड़ा है ।  प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेज में काफी समय से भौतिक रूप से बंद है । छात्रों द्वारा इसके संसाधनों का उपयोग नहीं किया है बावजूद इसके विश्वविद्यालय और कॉलेजो द्वारा बेवजह कई संसाधनों और मदों के नाम पर फीस की वसूली की जा रही है जो गलत है । हमारी मांग है इस आर्थिक संकट के समय सभी विद्यार्थियों को फीस में राहत दी जाए । और कॉलेजों में कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर विद्यार्थियों को अगले सत्र के लिए प्रमोट किया गया है । इसके बावजूद परीक्षा शुल्क सभी विद्यार्थियों से लिया गया । जिन छात्रों की परीक्षा हुई ही नहीं उनसे बेवजह परीक्षा शुल्क लिया गया है जो बहुत ही गलत है इसलिए हमारी मांग है कि छात्रों परीक्षा शुल्क अतिशीघ्र वापस किया जाए । कोरोना की तीसरी लहर की पूरी संभावना विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की जा रही है । इसलिए हमारी मांग है कि विश्वविद्यालो और कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाओं और पाठ्यक्रम की व्यवस्था को सुद्ध किया जाए ताकि पहले से पीडित विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्य और अधिक प्रभावित ना हो ।  मांग की गई इस मौके पर  मुकुल प्रजापत (छात्र प्रतिनिधि), विमल सैनी, रोहित सोलंकी, सूर्यभान सिंह,उपाध्यक्ष विजय सिंह ,संजय गवारिया ,मुस्तफा सोलंकी ,शब्बीर, चेतन सैनी, भरत सिंह चौहान, लीलाधर सारस्वत,पुनीत इंदौर, पंकज सैनी, J.K सैनी, मनोज सैनी दिग्विजय सिंह गौतम नगेंद्र सिंह  आदि मौजूद थे
और नया पुराने