चांगवा गांव में सफाई न होने पर पसरी गंदगी, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

चांगवा गांव में सफाई न होने पर पसरी गंदगी, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

गांव में कचरे से भरे पड़े है नाले-नालियां पंचायत के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

एक आईना भारत / 

पाली जिले के किरवा पंचायत के गांव चांगवा में सफाई कहीं भी दिखाई नहीं देती है। गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद भी सरपंच द्वारा सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाई नहीं होने के कारण लोगों को कचरे के ढेरों के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है, क्योंकि कचरे में पानी भर जाने से दुर्गंध आती रहती है।

कचरे से अटे पड़े हैं नाले-नालियां

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरपंच द्वारा न तो नियमित रूप से सफाई कराई जाती है और न ही सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जाता है। लंबे समय से सफाई नहीं कराए जाने के कारण नाले-नालियां कचरे से अटे हुए हैं। नालियों में इतना कचरा भरा है कि पानी की निकासी नहीं हो पाती है और घरों का गंदा पानी सड़क के ऊपर होकर बहता रहता है। अब बारिश के दिनों में लोगों को और परेशानी उठानी पड़ रही है दो साल से ऊपर होने को आया है पर गांव विकास के नाम पे एक काम नही हुआ है ग्रामीणो का कहना है कि गांव की अनदेखी की जा रही है और कहा कि दो साल में एक भी काम नही हुआ है।

इनका कहना है- पंचायत में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नाले-नालियों की सफाई के लिए हम लोग कई बार सरपंच से बोल चुके हैं, लेकिन अभी नाले-नालियां साफ नहीं हो सके हैं।

वेनाराम चांगवा
और नया पुराने

Column Right

Facebook