नवीन अमृता देवी उघान का हरियाली आवासीय विद्यालय में किया निमार्ण
मरूधर भारत।
आहोर उपखंड क्षेत्र के हरियाली गांव में स्थित आवासीय विद्यालय में मुख्य द्वार के दाएं तरफ नवीन अमृता देवी उद्यान का निर्माण किया गया। जिसमें विद्यालय विकास मद के साथ डोडियाली सरपंच बलाराम देवासी, भामाशाह सालूराम सेदरिया बालोतान, राजूदेवासी हरियाली, नारायण देवासी, अमृत देवासी के साथ ही समस्त विद्यालय परिवार का आभार प्रधानाचार्य भंवरलाल परमार द्वारा प्रकट किया गया फिर बताया कि पर्यावरण का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है इस प्रकार का संदेश विद्यालय परिसर द्वारा दिया गया।इस अवसर पर व्यखायाता बीरबल राम, गजेंद्र सिंह बालावत, ईश्वरसिह अगवरी, विक्रम सोलंकी उम्मेदपुर सहित विधालय स्टाफ मौजूद रहे।
Tags
hariyali