गोल्ड मेडलिस्ट एथेलेटिक्स का किया भव्य स्वागत



गोल्ड मेडलिस्ट एथेलेटिक्स का किया भव्य स्वागत

जालोर  उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा के निकटवर्ती बड़गांव कस्बे निवासी चतराराम द्वारा युथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गोवा में छठी नेशनल रेस प्रतियोगिता में शामिल होकर देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त प्राप्त करके गोल्ड मेडल हासिल कर अपने पैतृक गांव बड़गांव पहुंचने पर शहर वासियों द्वारा जगह जगह स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्कूल चौराहे,चार रास्ता तथा बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जहां उपस्थिति समाज बंधुओं व‌ शुभचिंतकों द्वारा मूंह मीठा करवाते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया। एथेलेटिक्स ने मिडिया रिपोर्टर टिकम पाल‌ को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण उनकी प्रतिभा अंदर ही दफ़न हो जाती है,एवम् युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि अपनी वास्तविक क्षमता को हासिल करने के लिए आपको पहले अपनी सीमाएं तलाशनी होगी और फिर आपके पास उन सीमाओं से आगे निकलने की हिम्मत होनी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में आस पास गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे!
और नया पुराने