लॉकडाउन में भूख से न बिलखे गौवंश इसलिए रूपसिंह ने लाखों रुपये का चारा खिलाकर की गौ सेवा



लॉकडाउन में भूख से न बिलखे गौवंश इसलिए रूपसिंह ने लाखों रुपये का चारा खिलाकर की गौ सेवा


सरपंचों व विभिन्न संस्थाओं ने रूपसिंह के कार्यो को सरहाया


मारवाड़ जंक्शन:-कोरोना जैसी महामारी में जँहा इंसानों के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया था ऐसे में बेसहारा गायो की भूख को देख क्षेत्र के रडावास गांव के एक युवा ने इन गायो के लिए एक अनूठा कदम बढाया । रडावास निवासी रूपसिंह ने जब देखा कि कोरोना जैसी विकट महामारी व सख्त लॉकडाउन के दरमियान लोगो का आवागमन बन्द हो गया तो यहां सड़को पर घूमने वाली बेसहारा गायो को प्लास्टिक व कूड़े कचरे में मुँह डालते देख रूपसिंह ने स्वयं के खर्चे से हरा चारा खरीदा व अपनी पिकअप में डालकर जँहा जँहा गायो का झुंड दिखा यह व्यक्ति वहाँ उन गायो को हराया चारा खिलाता रूपसिंह ने अब इस काम को नियमित कर दिया व न केवल अपने गांव बल्कि आसपास के विभिन्न गांवों में भी अपनी गाड़ी से चारा भरकर लेकर जाता व वहाँ बैठे गौवंश को चारा खिलाते थे । रूपसिंह बताते है कि उन्होंने जब इस कार्य का आगाज किया तो भूख से बिलखती गायो का झुंड उनके पीछे पीछे आता था उनकी भूख की पीड़ा को समझा व प्रतिदिन गायो के लिए चारे की व्यवस्था की जाने लगी उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति को देख मैने मन मे ही ठान लिया था कि जब तक कोशिश होगी तब तक प्रतिदिन इन गायो के लिए चारा लाएंगे इन गायो को भूख से बिलखने नही दूंगा । उनके द्वारा जब यह कार्य किया जा रहा था तब सख्त लॉक डाउन भी था तो पुलिस का पहरा भी था व प्रशासन की सख्ती भी थी लेकिन जब वो गाड़ी में चारा भर गायो को खिलाने जाते तो इस कार्य मे उनका पुलिस व प्रशासन के नुमाइंदे भी सहयोग करते व उन्हें आने जाने की अनुमति भी दी ताकि वो इस विपदा की घड़ी में भी गो सेवा कर सके । 


रूपसिंह द्वारा की गई गौ सेवा को देख कई सरपंचों ने किया सम्मान:-जानकारी के अनुसार रूपसिंह द्वारा जब लॉक डाउन में विभिन्न गांवों में जाकर गायो की सेवा की जा रही थी तो उनके इस कार्यो की लोगो ने काफी प्रशंसा की इसके साथ ही उन्हें इस धार्मिक कार्य के लिए राणावास सरपंच दलपतसिंह,गुड़ा रामसिंह सरपंच चेनाराम,पँचायत समिति सदस्य सरोज कंवर ने सरहाना पत्र देकर भी सम्मान किया सरपंच व प्रशासन की ओर से भी रूपसिंह के इस कार्यो को सरहाया व इस भक्ति को भी सैल्यूट किया गया । रूपसिंह ने कहा कि गो भक्ति में ही उनका जीवन है और इस कार्य मे उनका परिवार भी उन्हें सहयोग प्रदान करता है ।


कई संगठन के पदाधिकारी के रुप में भी कार्य कर रहे है रूपसिंह:-रडावास निवासी रूपसिंह गौ सेवा के कार्य के साथ विभिन्न संगठन के पदाधिकारी के रुप में भी कार्य कर रहे है जानकारी के अनुसार रूपसिंह को हाल ही में राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ के जिला प्रभारी,राष्ट्रीय परशुराम सेना वीर वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष व भगवा स्वंय सेवक के तहसील प्रभारी के रूप में भी कार्यभार सौपा गया है जिसे वो निभा भी रहे है इन संगठन के साथ भी यह अब तक कार्य कर रहे है ।
और नया पुराने