रीट 2021 की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर बैठक सम्पन्न



रीट 2021 की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर बैठक सम्पन्न

जालोर  रीट, 2021 में जिले में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों एवं जिले से बाहर जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए यातायत व्यवस्था, कानून व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी के.एल. मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन कर विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में  निर्देश दिए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. मीणा ने कहा कि जिले में उपखण्डवार परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त रोडवेज बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। वही निजी ट्रेवल्स  बसों को भी आवश्यकता होने पर रिजर्व के रूप में रखा जावे। ताकि परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होवे। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र जालोर एवं भीनमाल के परीक्षार्थियों के लिए इन्दिरा रसोई से भोजन के पैकेट्स उपलब्ध करवाने के लिए भी निर्देशित किया।  बैठक में परीक्षा के लिए आने-जाने वाले परीक्षार्थियों को देखते हुए रूट चार्ट का निर्धारण सहित आवश्यक  व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित किए जाने की  बात कही। बैठक में उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने वाहनों की पार्किंग, हैल्प डेस्क, जल व्यवस्था, एनाउन्समेंट सिस्टम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रीट परीक्षा के पश्चात् बाडमेर, जैसलमेर, पचपदरा क्षेत्र के परीक्षार्थियों के  लिए वाहन नये बस स्टैण्ड तथा तखतगढ़, पाली, राजसमंद, उदयपुर क्षेत्र के लिए वाहन कृषि उपज मण्डी रेलवे क्रॉसिंग के बाहर पर उपलब्ध रहेंगे। कृषि मण्डी रेलवे क्रॉसिंग, आहोर रोड पर आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के लिए सीओ स्काउट एम.आर. वर्मा को प्रभारी एवं कृषि मण्डी के सुपरवाईजर भूराराम मीणा को सहायक प्रभारी बनाया गया है। रोडवेज नया बस स्टैण्ड के लिए रोडवेज प्रबंधक प्रवेश बोराणा को प्रभारी एवं नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक किशनलाल जाट को सहायक प्रभारी बनाया गया है। बैठक में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मास्क वितरण, कानून  व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में उप अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण, परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना, रोडवेज, पुलिस, नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
और नया पुराने