पाली सिटी
प्रशिक्षण देने के लिए तकनिकी योग्यता व अनुभव रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितम्बर तक कर सकते आवेदन
पाली सिटी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न पदों पर व्यवसायों व विषयों के लिए अतिथि अनुदेशक के रूप में प्रशिक्षण देने के लिए तकनिकी योग्यता व अनुभव रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण कार्य के लिए आरएसी, मैकेनिक इलेक्ट्रोनिक्स, विद्युतकार, टर्नर, फिटर, वायरमैन, कोपा, वर्कशॉप केलकुलेशन, इंजीनियरिंग ड्राईंग, वेल्डर, प्लम्बर के लिए तकनिकी योग्यता व अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी संबंधित व्यवसाय में डिग्री, डिप्लोमा व दो वर्ष का अनुभव तथा निर्धारित तकनीकी योग्यता व अनुभव के अतिरिक्त सीआईटीएस योग्यताधारी, सेवानिवृत कार्मिक, गेस्ट फैकल्टी उपलब्ध होने पर प्रशिक्षण कार्य करवाये जाने के लिए आवेदनकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। एम्पलोयबिटी स्कील के लिए बीबीए, एमबीए, बीए इकोनोमिक्स या सोशलोजी व दो वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। इन व्यवसायों या विषयों के लिए अनुदेश के रूप में प्रशिक्षण देने के लिए तकनिकी योग्यता व अनुभव रखने व अनुभव रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितम्बर तक आईटीआई पाली में आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की योग्यता, अनुभव व मापदण्डों के आधार पर पैनल तैयार किया जाकर आवश्कतानुसार अतिथी अनुदेशक के रूप में प्रशिक्षण कार्य हेतु आमंत्रित किया जाएगा। अनुदेश को प्रत्येक व्यवसाय, विषय के लिए सैद्धांतिक कक्षा के लिए 270 रुपये प्रतिघंटा व प्रायोगिक कक्षा के लिए 80 रुपये प्रतिघंटा अधिकतम राशि 14 हजार रुपये तक भुगतान किया जाएगा। अतिथि अनुदेश के रूप में कार्य आवंटित संस्थान की आवश्यकता व संतोषजनक प्रशिक्षण कार्य की शर्तो के अधीन रहेगा तथा इसमें अतिथि अनुदेशक के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति के पक्ष में किसी भी प्रकार के अधिकार का सजृन नहीं होगा। अतिथि अनुदेशक अतिथि अनुदेशक को भुगतान को जाने वाली राशि में नियमानुसार टीडीएस की कटौती की जाऐगी। विलम्ब से प्राप्त आवेदनों को पैनल में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
Tags
pali