भाजपा महिला मोर्चा ने मोदी का 71 वां जन्मदिन मनाया



भाजपा महिला मोर्चा ने मोदी का 71 वां जन्मदिन मनाया 

जालौर देश के माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का 71वा जन्मदिन है इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजु सोलंकी की उपस्थिति में जन्मदिन को यादगार के रूप में मनाया व मोदीजी को बधाईयाँ दी। महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष मंजु सोलंकी के साथ नेहरु बालोधान में जाकर पौधारोपण भी किया । उसके बाद किले की घाटी चल रहे,टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लिया ओर लोगो को प्रथम डोज के लिए प्रेरित किया ओर समझाया ओर जो लोग कैम्प तक आने में असमर्थ थे।उनके घर घर जाकर भी टीकाकरण किया गया, जिसमें सभी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं सरकारी तंत्र साथ रहा । इस कार्य को लौगो ने भी सराहा।जन्मदिन के इस खास अवसर पर सोलंकी ने प्रधानमंत्री जी के बारे में बताया कि गुजरात के एक गरीब परिवार में जन्मे और एक साधारण व्यक्ति से देश के शीर्ष पद पर पहुंचे नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं । वर्तमान में वे देश के लोकप्रिय नेताओं  में से है नैहरु बालोधान व किले की घाटी कार्यक्रम में जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी,  जिला महामंत्री अंजना सोलंकी, जिला मंत्री गायत्री गौड़, जिला उपाध्यक्ष रीना शुक्ला, रेखा, मनिषा, सीमा, किर्ती, पुजा,इनके साथ चिकित्सा टीकाकरण टीम भी मौजुद थी जिसमें शहजाद खान मेलनर्स, नूर मोहम्मद प्रभारी, बरकत खान,महेन्द्र सोनगरा, जबरमल, छगनलाल, भगवती देवी, ध्रुव, प्रभुराम, सलमा सिलावट, रजिया मैडम, तोषिद आदि ।
और नया पुराने