शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में किया शिक्षकों का सम्मान -
मरुधर आईना/बम्बोर
भारतीय फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूलों के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर किया सम्मानित।
शिक्षक दिवस पर रविवार का अवकाश होने के कारण एक दिन पूर्व ही जिला स्तर पर वर्चुअल माध्यम से शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें की पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया I इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कविता, स्लोगन, भाषण, तथा शिक्षक संवाद आदि रखा गया I विद्यालयों के 200 से अधिक शिक्षक व संस्था के कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया I विद्यालय स्तर पर विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने साथियों के लिए सकारात्मक विचार साझा किए व एक – दूसरे को कार्यों में सहयोग के लिए साथियों का आभार व्यक्त किया तथा आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में योगदान देने का वादा करने के साथ – साथ शिक्षक प्रतिज्ञा भी ली । इसी अवसर पर भारती फाउंडेशन के सीईओ ममता सेकिया ने सभी शिक्षकों का वर्चुअली माध्यम से मार्गदर्शन किया तथा शिक्षकों द्वारा इस कठिन समय में किए कार्यों की सराहना की I इस अवसर पर संस्था द्वारा शिक्षकों को उपहार भी दिये गए I
प्रधान शिक्षक सुमेर सिंह और शिक्षिका पायल कुमावत ने वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन रीजनल एचआर भावना मक्कड़ मार्गदर्शन मे संचालन किया !
रीजनल हेड संदीप सारड़ा,जिला समन्वयक रामकिशोर यादव, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर कमलेश लालर,मनी कुमार, विवेक शर्मा,महेंद्र सिंह,दुर्गेश शर्मा और डीएसए मदन सिंह सहित हेड ऑफिस से अन्य अधिकारी भी वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए I
Tags
bambore