गहीकोन सीड की हाइब्रिड सरसों की धमाकेदार वेरिएटी



गहीकोन सीड की हाइब्रिड सरसों की धमाकेदार वेरिएटी

मरुधर आईना 
आहोर

इस बार सरसों की फसल किसानों के लिए बंपर कमाई वाली फसल साबित होगी. इसकी कई वजह हैं. एक तो सरकार ने इस बार सरसों की कीमतों में 225 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया है. इस इजाफे के बाद सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी (4650 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है.
इसके अलावा सरकार ने सरसों के तेल (Mustard Oil) में किसी भी प्रकार का अन्य खाद्य तेल मिलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इससे तेल मिलों में सरसों की डिमांड और कीमत, दोनों में ही इजाफा होगा.
किसान भाइयो मध्य सितम्बर चल रहा है और सरसों की बुवाई चल रही है जो किसान भाई सरसो की खेती करना चाहते है  और सरसो की खेती से ज़्यादा उत्पादन चाहते है वो गहीकोन एग्रोसिस गुजरात  की हाइब्रिड सरसों गरिमा -511 की बुआई करे और भरपूर उत्पादन पाये ।
गहीकोन एग्रोसिस गुजरात के प्रतिनिधि देवेन्द्र सुथार ने बताया की यह हाइब्रिड सरसो में बहुत ही अच्छी किस्म मानी जाती है।  इसकी जो शानदार विशेषता है वो यह है की इसकी शाखाओ से फलियों की संख्या ज़्यादा निकलती है। और एक फली में 15 से 16 स्वस्थ दाने पाए जाते है। पकने का समय 125 से 130 दिन। पौधे की ऊंचाई 160 से 180 cm होती है। और इसकी उपज 12 से 15 कुंतल प्रति एकड़ होती है। और तेल  42% तक पायी जाती है। राजस्थान, पंजाब, हरयाणा, उत्तर प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, इन राज्यों में इसकी खेती की जा सकती है।
उन्होने बताया की गहीकोन सीड ने राजस्थान,गुजरात ,पंजाब ,हरियाणा आदि प्रदेशो के किसानो मे बहुत तेजी से लोकप्रियता हासिल की है । अब अन्य राज्यो मे भी कंपनी धीरे धीरे पंख फैला रही है । उत्तर भारत के इन बड़े राज्यो मे कंपनी का जीरा ,इसबगुल ,अरंडी ,मूंग ,बाजरा मक्का ,तिल , आदि बीज का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है । गहीकोन एग्रोसिस प्रा ली गुजरात के मेनेजिंग डाइरेक्टर देवेंद्र सुथार बताते है की कोंपनी फील्ड क्रॉप मार्केट मे लीडर बन चुकी है ।
और नया पुराने