मरूधर आईना/मकराना
ग्राम बिदियाद में पंचायत भवन के पास एक साँड़ विचरण कर रहा था
मकराना :- मकराना शहर के निकट ग्राम बिदियाद में पंचायत भवन के पास एक साँड़ विचरण कर रहा था वहां के स्थानीय लोगों ने देखा की सांड के गले में रस्सी से एक पेड़ की बड़ी लकड़ी बंधी हुई थी जिसे उसको चलने में बहुत परेशानी आ रही थी और पैरों व कान में अधिक घाव होनो के कारण खून के साथ कीड़े बाहर आ रहे थे । । इसको देखकर वह के स्थानीय लोगों ने इस की सूचना युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना के सदस्यो को दी फिर मौके पर समिति के सदस्ये पहुँच कर साँड़ की सुध ली । और वह के स्थानीय लोगो की मदद से पकड़ कर उसके गले में बंधी हुई रस्सी को काटी गई । मौके पर प्रथामिक उपचार दिया गया है ।समिति के संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत) ने बताया कि वर्तमान में किसान भाइयो के समक्ष खेती में आ रही समस्याओं में पशुओं द्वारा परेशानी भी एक समस्या है , परन्तु किसी गौवँशो को रसी से सिर और पैर को बन्ध कर उसे सड़क पर क्या तालाब , नाड्डा एंव रात्रि में शहरो में छोड़ना देंना सायद निजात नहीं है किसान भाइयो निवेदन है खेती के मौसम में सदाबहार पशुओं का भी ध्यान रखे । इस मौके पर समिति के कर्मठ सदस्ये महेश गुर्जर बिदियाद , शायम सिंह राठौड़ , गौतम शर्मा , रवि प्रजापत, कुमेंद्र मेघवाल , जीतू सैनी, महेंद्र सैनी , धर्माराम गुर्जर , अशोक सेन , तेजपाल सैनी , पशुधन सहायक मुकेश रेगर , दीपाराम मेघवाल , दीनदयाल आलड़िया आदि मौजूद थे ।