राष्ट्रीय बाल प्रवक्ता लब्धि ठक्कर ने मनोहर प्रकरण में सीबीआई जांच शुरू करने की मांग

राष्ट्रीय बाल प्रवक्ता लब्धि  ठक्कर  ने  मनोहर प्रकरण में सीबीआई जांच शुरू करने  की मांग

 मरुधर आईना  / 

जयपुर  राष्ट्रीय प्रवक्ता तेज तरार बालिका लब्धि ठक्कर ने एक बार फिर राजस्थान के पाली जिले के मनोहर प्रकरण में राजस्थान के व्हाट्सएप सहित प्रकरण को लेकर एक बार अपनी आवाज को बुलंद किया है लब्धि ने वीडियो के माध्यम से बताया कि आखिर राजस्थान सरकार ने 5 महीने पहले सीबीआई जांच की अनुशंसा  केंद्र  सरकार एक मानवता जैसे मुद्दे पर भी सीबीआई को आदेश क्यों नहीं दे रही है जो कई सवाल खड़े करता है लब्धि ने भारत के प्रधानमंत्री और भारत के राष्ट्रपति से इस मामले में सीबीआई जांच तुरंत प्रभाव से शुरू करने की मांग की है लब्धि ठक्कर हमेशा जन जन समस्याओं को लेकर अपने वीडियो के माध्यम से बहुचर्चित बालिका के रूप में जानी जाती हैं लब्धि के लाखों की संख्या में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स भी है 

 क्या है मामला

  राजस्थान के पाली जिले के भाषण सहित प्रकरण मन हो राजपुरोहित जो एक मध्यमवर्गीय प्रकाश राजपुरोहित नेतरा   पुत्र तीन बहनों का इकलौता भाई था जिसका 23 नवंबर 2016 को अपहरण हो गया था उस समय तत्कालीन भाजपा की सरकार थी  स्थानीय विधायक मदन राठौड़ था और  पाली सांसद पी पी चौधरी की  निष्क्रियता के कारण 4 वर्ष 8 महीने बीत जाने के बावजूद भी  केंद्र सरकार सीबीआई जांच को स्वीकृत नहीं कर रही है जिसके कारण  राजपुरोहित  समाज में भारतीय जनता पार्टी के प्रति गहरा आक्रोश दिखाई दे रहा है  राजपुरोहित समाज के सामाजिक संगठनों का कहना है किअगर समय रहते हैं केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच शुरू नहीं की तो मजबूरन हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा और पाली सांसद पीपी चौधरी के घर का घेराव करना पड़ेगा जिस में होने वाली घटना  की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की रहेगी भारतीय जनता पार्टी गुमराह करने का खेल बंद करें
और नया पुराने